पूर्व डीजीपी की पत्नी ने गलत तरीके से खरीदी जमीन
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रांची.
झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडे की पत्नी श्रीमति पूनम पांडे ने गलत तरीके से जमीन खरीदी है. भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने इस पर कार्यवाही के लिए रांची डीसी को निर्देश दिए हैं.
बाउरी मानते हैं कि सरकारी जमीन के संदेहास्पद जमाबंदी के मामले सामने आए हैं. राज्य में 1980 में शुरू हुआ जमीन का सर्वे अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जब तक जमीन के दस्तावेज त्रुटिहीन नहीं होते हैं तब तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
सोरेन की पत्नी भी फंसी
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी श्रीमति कल्पना सोरेन भी जमीन संबंधी मामले में फंस गई है. कल्पना द्वारा हरमू स्थित सोहरायभवन की जमीन सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर खरीदी गई है.
इसी तरह पूर्व डीजीपी पांडे की पत्नी पूनम पांडे के नाम से खरीदी गई जमीन कांकेमोजा में बताई गई है. इन सबके मामले में देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर जांच कराई गई.
गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने जो रपट राज्य सरकार को सौंपी है उस पर आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं की गई है. कार्यवाही के नाम पर आज दिनांक तक हिल हवाला की जाती रही है.