किस आईपीएस को मिलेगा प्रथम पुलिस कमिश्नर होने का सौभाग्य ?
www.nationalert.in
नेशन अलर्ट / रायपुर.
राजधानी पुलिस की सँरचना बदलने वाली है. यहाँ शीघ्र पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) सलामी लेते नज़र आएँगे. इन सबके बीच सवाल इस बात का है कि वह कौन सा आईपीएस होगा जिसे प्रथम पुलिस कमिश्नर होने का सौभाग्य मिलेगा ?
स्वतँत्रता दिवस पर मुख्यमँत्री द्वारा की गई घोषणा बाद इन दिनों पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में हलचल देखी जा रही है. आईपीएस एक दूसरे को टटोल रहे हैं.
अपनी आपसी खींचतान के लिए बदनाम पीएचक्यू के झँडाबरदार आईपीएस एक दूसरे की कमीबेशी निकालने में भी लगे हुए हैं. इधर, एडीजी अथवा आईजी रैंक में से किसे पदस्थ करना है इस उधेडबुन में सरकार भी लगी हुई है.
फिलहाल जो नाम पीएचक्यू के अँदर और बाहर सुनाई पड़ रहे हैं उनमें पी सुंदरराज (आईजी बस्तर), अमरेश मिश्रा (आईजी ईओडब्लू), अजय यादव व बीएन मीणा (आईजी पीएचक्यू), विवेकानँद सिन्हा (एडीजी एसआईए), एसआरपी कल्लूरी (एडीजी ट्रेनिंग) के नाम सुनाई पड़ रहे हैं.
जिस दिन भी मुख्यमंत्री की वरिष्ठ नेता जैसेकि विधानसभा अध्यक्ष के साथ चर्चा हो गई उसके अगले ही पल नियुक्ति आदेश निकल जाएगा. प्रदेश के कई आईपीएस “हाउस” की परिक्रमा पर भी निकलने वाले हैं.

