तोंगगुडा़ कैंप के बाहर नक्सली हमला,दो शहीद
रायपुर.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तोंगगुड़ा कैंप के बाहर हुए नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं वहीं, एक हालत गंभीर है.
कैंप से बाहर निकले जवानों पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने हमला किया है. घायल जवान को चेरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीआईजी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है. शहीद जवानों के नाम अरविंद मिंज (सहायक आरक्षक) और सुक्कू हपका है.