25 वीं बटालियन करेगी राज्य स्तरीय पुलिस अस्पताल का सँचालन
नेशन अलर्ट/9770656789
भोपाल. मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को अब पुलिस अस्पताल का सहारा मिलने जा रहा है. राज्य के पहले पुलिस हास्पिटल का सँचालन 25 वीं बटालियन द्वारा किया जाएगा.
वर्ष 2022 के पहले जिस स्थान पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का कार्यालय हुआ करता था उसी स्थान पर यह अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार है. पहले पुलिस डिस्पेंसरी का सहारा था लेकिन अब अस्पताल की मदद मिलने जा रही है.
रूही चँद्रा होंगी अधीक्षक . . .
फिलहाल 25 वीं बटालियन के कमाँडेंट का दायित्व राजेश चँदेल के कँधों पर है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का निर्माण पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा किया गया है.
अस्पताल के सँबँध में जानकारी देते हुए वे बताते हैं कि अतिशीघ्र इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों से होगा. अस्पताल के अधीक्षक की जिम्मेदारी डाक्टर रूही चँद्रा सँभालने जा रही हैं.
इस अस्पताल के लिए फिलहाल 12 पदों की मँजूरी मिल पाई है. मेडिकल अफसर एसके गुप्ता सहित डेंटल सर्जन सुरेश माहौर की सेवा उपलब्ध रहेगी. भदभदा चौराहे पर स्थित यह अस्पताल 50 बिस्तरों वाला होगा.