इस पीडा़ को हमसे ज्यादा कौन समझेगा: भूपेश
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी सहित चार जवानों के शहीद हो जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. झीरम हमले को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दी थी. हमारी सरकार बस्तर सहित पूरे छग में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए सतत काम कर रही है. इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं. यह जघन्य वारदात इसी बौखलाहट का नतीजा है. सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं. झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है. मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं, दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि.इधर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि न कोई साजिश है और न ही खुफिया तंत्र फेल हुआ है.