विधान ने जोगी का साथ छोड़ते ही भूपेश से मांगी माफी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री विधान मिश्रा ने आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे से किनारा कर लिया है. उन्होंने अजीत जोगी का साथ छोड़ते ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से यह कहते हुए माफी भी मांगी है कि उन्होंने जितने भी आरोप उन पर लगाए थे वो सारे दस्तावेज उन्हें जोगी बंगले से ही उपलब्ध कराए गए थे. विधान मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल के साथ उनके अच्छे संबंध हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने खुद से आगे बढ़कर टिकट लौटा दी थी. अगर वो चुनाव लड़ते तो भाजपा को फायदा होता. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देने की बात उन्होंने कही है. विधानसभा चुनाव के समय धरसिंवा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए काम करने की बात करते हुए उन्होंने लिखा है कि ऐसा करके मैंने अपनी राजनीतिक भूल को सुधारने का प्रयास किया है.