कच्चे बिल से टीशर्ट की सप्लाई, पकड़ में आया ट्रक

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ की जगदलपुर पुलिस ने एफएसटी टीम के सहयोग से लोकसभा चुनाव के दौरान एक मिनी ट्रक (सीजी 04 एचसी 3582) को जब्त किया है. बताया जाता है कि इस ट्रक से भाजपा की लोकसभा चुनाव की प्रचास सामग्री लाई जा रही थी. झंडे, बैनर, पोस्टर के तो पक्के बिल थे लेकिन टीशर्ट कच्चे बिल पर लाई जा रही थी. चूंकि सारा माल एक ही ट्रक पर लोड था इसके चलते इसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

Leave a Reply