भर्ती घोटाले में अधिकारी हुए गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में जनपद पंचायत के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अनिल पवार को गिरफ्तार किया है. सीएसपी पीएस विश्वकर्मा के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है. संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में 70 शिक्षकों में से 53 के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी सहित अन्य अपराध के लिए एफआईआर दर्ज करने कोतवाली पुलिस को जनपद ने पत्र लिखा था जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.