पुलिस ने किया लुट के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर आदतन अपराधी तरूण पवार पिता राजू पवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी नंदई चौक को धारदार नुकीला चाकू एवं नकली पिस्टल दिखाकर प्रार्थी बिशेलाल साहू से नगदी रकम 6000 रूपये एवं मोबाईल तथा मोटर सायकल की चाबी लुटने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना बसंतपुर में अपराध कायम कर विवेचना के दौरान आरोपी को थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के द्वारा गठित टीम के द्वारा सहायक उप निरीक्षक जीवराज रावटे एवं पेट्रोलिंग बी-9 के द्वारा आरोपी तरूण पवार से घटना में उपयोग किये गये धारदार नुकीला चाकू एवं नकली पिस्टल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यु. रिमांड पर भेजा जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, सउनि जीवराज रावटे एवं पेट्रोलिग बी-9 की सराहनीय भूमिका रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)