लोस चुनाव के लिए पहुंचने लगी बाहरी कंपनियां
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बाहरी कंपनियां पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. पहले चरण में बस्तर में मतदान होना है. इसके मद्देनजर वहां 25 कंपनियां पहुंच गई है. बस्तर एसपी डी श्रवण बताते हैं कि दो दिनों के भीतर 175 कंपनियां और आनी है. प्लानिंग के हिसाब से इन्हें पहले अंदरूनी इलाकों में भेजा जा रहा है ताकि वहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके. श्रवण बताते हैं कि बस्तर जिले में 15 एमसीपी प्वाइंट बनाए गए हैं. 7 एमसीपी प्वाइंट अकेले जगदलपुर शहर की सीमा पर बनाए गए हैं. हथियारबंद जवानों की तैनाती वाले एमसीपी प्वाइंट पर तैनातकर्मी एक-एक गाड़ी की जांच कर रहे हैं.