मंत्री कांवरे की हत्या में शामिल जमुना मारी गई
नेशन अलर्ट, 97706-56789
राजनांदगांव.
अविभाजित मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री रहे रिखीराम कांवरे हत्याकांड में शामिल बताई जाने वाली महिला नक्सली जमुना मार गिराई गई है. डीआईजी रतनलाल डांगी के मुताबिक मूलत: बालाघाट जिले की रहने वाली जमुना 25 साल से नक्सली संगठन में कार्यरत रही थी.
मध्यप्रदेश से लगे राजनांदगांव जिले के इलाके में आज हुई मुठभेड़ में टांडा एरिया कमेटी की सदस्य जमुना को मार गिराया गया है. डांगी के मुताबिक उस पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित था.
डेढ़ घंटे चली मुठभेड़
पुलिस की अधिकारिक जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों ज्वाइंट सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ऑपरेशन के तहत छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश पुलिस व आईटीबीपी-बीएसएफ के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे. गातापार के जंगल में उनकी मुठभेड़ नक्सलियों के साथ हो गई.
तकरीबन डेढ़ घंटे चली मुठभेड़ के बाद बाकी नक्सली भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस को एक महिला नक्सली का शव मिला.
स्टेनगन के साथ मिले इस महिला नक्सली के शव की शिनाख्त जमुना के रूप में हुई जो कि टांडा एरिया कमेटी की सचिव थी.
स्टेनगन के अलावा वायरलेस सेट सहित पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. एरिया कमेटी के सचिव जमुना को मार गिराए जाने पर सुरक्षा बल के जवान बेहद खुश हैं.
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 1999 को अविभाजित मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री रिखीराम कांवरे की हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड में शामिल दो महिला नक्सली पूर्व में राजनांदगांव जिले की गंडई पुलिस द्वारा धरी गई थी. कांवरे हत्याकांड में शामिल बताई जा रही एक अन्य महिला नक्सली को आज मार गिराया है.