खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : कलेक्टर

शेयर करें...

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना-वार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्ता बनाए रखने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि धीमी प्रगति वाले विकासखंडों में शीघ्र सुधार लाया जाए। सभी तकनीकी सहायकों को आवास मित्रों की लगातार मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, श्रमिकों और मिस्त्रियों की कमी को देखते हुए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार कर आवास निर्माण कार्यों में लगाया जाएगा। स्वीकृत आवासों का निर्माण न होने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल प्रभावित परिवारों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कलेक्टर ने मनरेगा के तहत डबरी, नया तालाब, गहरीकरण, मुर्गी सेट, पशु शेड जैसे ग्रामीण रोजगारमूलक कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने और ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लखपति दीदी, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना और कृषक उत्पादक संगठन जैसी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

बैठक में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों की स्वीकृति और पूर्णता, जियोटेक प्रविष्टि की समीक्षा, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट की क्रियाशीलता, पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र, अटल डिजिटल भवन निर्माण और महतारी सदन से संबंधित जानकारी भी ली गई।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिले में सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।