डोंगरगढ़ पुलिस ने बिक्री से पहले ही किया अवैध शराब नेटवर्क का भंडाफोड़
डोंगरगढ़। पुलिस ने ग्राम मुसराखुर्द के शीतला मंदिर के पास स्थित मकान में अवैध शराब के भंडारण और बिक्री की योजना को समय रहते नाकाम कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में तुरंत संयुक्त टीम का गठन किया गया।
डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बीरबल वर्मा पिता आनंद वर्मा, उम्र 45 वर्ष, ग्राम मुसराखुर्द, चंद्रकांत उर्फ सोनू सेन पिता स्व. ख्याली राम सेन, उम्र 28 वर्ष, ग्राम छीपा, जिला राजनांदगांव शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर तीसरा आरोपी बलबीर सिंह भाटिया, देवरी महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामग्रियों में 161 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की (28,980 बल्क लीटर), 187 नग बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की (33,660 बल्क लीटर) शराब के पौवों पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर और ढक्कनों पर मध्यप्रदेश आबकारी का सील, बिना नंबर की टीवीएस जुपिटर मोपेड, मोबाइल फोन, भारी मात्रा में नकली स्टीकर, लेबल और उपकरण, आरोपी चंद्रकांत के कब्जे से 1,860 नग नकली स्टीकर, अन्य ब्रांड के लेबल, लोहे के औजार, कैंची और मोबाइल फोन शामिल है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2), 59 क आबकारी अधिनियम और धारा 339, 336 (3), 340 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल, सायबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार, थाना डोंगरगढ़ की टीम विजय साहू, किशन चंद्रा, नरेन्द्र प्रजापति, सायबर सेल टीम बसंतराव, अविनाश झा, जोगेश राठौर, अमित सोनी और पुनेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

