खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती समारोह में मनखे-मनखे एक समान का संदेश, ग्राम पांडेटोला में हुआ भव्य आयोजन

शेयर करें...

छुरिया। संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पांडेटोला में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने की। इस अवसर पर जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव और ग्राम पंचायत पांडेटोला के सरपंच किर्तन राम साहू भी उपस्थित रहे।
आयोजन स्थल पर गुरु घासीदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। पूर्व जिला भाजपा महामंत्री रविंद्र वैष्णव द्वारा झंडा रोहण किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास जी का मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज के समाज के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। समता, सत्य और मानवता का मार्ग ही एक सशक्त और न्यायपूर्ण समाज की नींव है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे गुरु घासीदास जी के आदर्शों को जीवन में अपनाएं और शिक्षा, सामाजिक एकता एवं नैतिक मूल्यों को मजबूत करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि गुरु घासीदास जी केवल संत नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के प्रतीक थे। उन्होंने कुरीतियों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने ग्राम स्तर पर भाईचारे, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विचार गोष्ठी के माध्यम से गुरु घासीदास जी के जीवन, संघर्ष और विचारों को याद किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा वर्ग शामिल रहे।
इस अवसर पर नकुल नेताम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, किर्तन लाल साहू सरपंच, नैन सिंह पटेल उपाध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया, कुंदन बड़ोले सरपंच प्रतिनिधि, टीकम साहू, सुभाष ठाकुर, बरसन दास कोटरे, डोमन आडिल, सुदर्शन कोटले, सौतराम आडिल, भारत आडिल, फुगन बाई कोटरे, सत्यवती बाई, पृथ्वीबाई आडिल, धर्मदास, चोवाराम आडिल, बरसन दास कोटरे सहित अन्य समाज के पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन गुरु घासीदास जी के आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक एकता को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।