भर्रेगांव गौठान के पास जुआ खेलते तीन आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ-सट्टा पर कार्यवाही अभियान के तहत दिनांक 07.09.2024 को रात्रि में चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव गौठान के पास ताशपत्ती के साथ अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना मिलने पर चौकी सुरगी प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र मनहर के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी जगदीश निषाद पिता मंथिर निषाद, उम्र 31 वर्ष, नरेंद्र कुमार निर्मलकर पिता स्व. लादूराम निर्मलकर, उम्र 23 वर्ष, अरूण कुमार पटेल पिता स्व. तुलु राम पटेल, उम्र 36 वर्ष सभी निवासी ग्राम भर्रेगांव टिकरापारा, पुलिस चौकी सुरगी, जिला-राजनांदगांव को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपीगण के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 1200 रुपए जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 03 (2) छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र मनहर, सउनि हरीश टेंभूरकर, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, आरक्षक वेदप्रकाश रत्नाकर, रूपेंद्र साहू एवं दुष्यंत राणा पुलिस चौकी सुरगी की भूमिका सराहनीय रहा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)