भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर सायबर सेल राजनांदगांव की टीम एवं थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व थाना बसंतपुर स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को
मुखबीर की सूचना के आधार पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बाईपास रोड, तिरूपति इंटरप्राईजेस के सामने में आरोपी वासुदेव सिंग राजपुत उर्फ देवा पिता स्व. हेमकरण सिंग राजपुत, उम्र-27 साल, निवासी कौरिनभाटा, वार्ड नंबर-45, थाना बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव को अपने एक्टीवा क्रमांक सीजी 08-डब्लयू 8510 मे अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़े जिसके कब्जे से 230 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 41.400 वल्क लीटर किमती 20700 रूपये एवं एक नग विवो कंपनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन एवं सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी विनय परमार की संयुक्त टीम, उप निरीक्षक देवादास भारती, आरक्षक मुंझलाल ठाकुर, जीवन ठाकुर, हरिश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)