खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

स्थानीय युवाओं को मिलेगा राजमिस्त्री प्रशिक्षण, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे

शेयर करें...

मोहला। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में बड़े पैमाने पर आवास निर्माण कार्यों को देखते हुए शासन ने स्थानीय युवाओं को राजमिस्त्री प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल श्रमिकों की कमी को पूरा करना और युवाओं को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराना है।

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर ने आम नागरिकों से अपील की है कि इच्छुक युवक-युवतियां और महिलाएं अपने जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर पंजीयन कराएं। योजना के तहत प्रत्येक 4-5 ग्राम पंचायत से 25-25 प्रतिभागियों का बैच तैयार किया जाएगा, जिन्हें आवास निर्माण से संबंधित तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस वर्ष जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मानपुर के मदनवाड़ा और सीतागांव में 25-25 प्रशिक्षुओं को और जनपद मोहला के सांगली, मड़ियानवाड़वी, राणाटोला और मंडावीटोला में 25-25 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं, जनपद पंचायत मोहला के देवरसुर में 35 प्रतिभागियों को आरएसईटीआई के माध्यम से राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षित राजमिस्त्री वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों में सक्रिय हैं। सांगली निवासी गैंदलाल यादव, श्रवण साहू और सोमलाल ने बताया कि प्रशिक्षण से पहले उन्हें मजदूरी के रूप में प्रतिदिन 200-250 रुपये मिलते थे, जबकि अब राजमिस्त्री के रूप में उनकी आय 500-600 रुपये प्रतिदिन हो गई है। उन्होंने नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा, “यह योजना स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी और जिले में आवास निर्माण की गति व गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रतिभागियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।”