महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव अलसुबह प्रचार में निकले
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार मधुसूदन यादव आज अलसुबह ही लोगों से मेल-मुलाकात करने सुबह सैर-सपाटे पर निकले लोगों से मुलाकात कर बातचीत की तथा भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगते हुये कहा कि आपका एक-एक वोट क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा और विकास कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुचायेगा। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता का जो जनसमर्थन व जोश दिख रहा है उससे वे काफी आशान्वित है, वैसे भी विकास व सुशासन की राह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल निशान से ही संभव है। वे चौपाटी भी गये तथा आसपास के बाग-बगीचों का भ्रमण भी किया और सड़क पर सुबह की ताजी हवा ले रहे लोगों से मुलाकात की।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

