दुर्ग संभाग स्तरीय कर्मचारी सभा में तीन दिवसीय हड़ताल की तैयारियों का निरीक्षण
राजनांदगांव। जनपद पंचायत भवन-दुर्ग के सभा कक्ष में गत दिनों दुर्ग संभाग स्तरीय कर्मचारी सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता फैडरेशन के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने की। इस दौरान आगामी 29, 30 और 31 दिसंबर 2025 को निर्धारित तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश और निश्चितकालीन प्रदर्शन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
सभा का मुख्य उद्देश्य राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आहूत काम बंद-कलम बंद हड़ताल को सफल बनाना था। इनमें डीए एवं लंबित डीए एरियर्स का भुगतान, चार स्तरीय समयमान वेतनमानए वेतन विसंगति और अन्य मांगें शामिल हैं।
इस अवसर पर फैडरेशन से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इनमें संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पांडेय, स्वास्थ्य विभाग से पंकज पांडेय, लिपिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश लिपिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित तिवारी, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से विजय लहरे, संतोष वर्मा, आनंद कुमार श्रीवास्तव और शालेय शिक्षा संघ के मनोज कुमार साहू, अनुरूप साहू सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
सभा में सभी उपस्थित सदस्यों ने आगामी हड़ताल को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

