पुलिस महानिदेशक ने मोहला में किया रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक, को-ऑर्डिनेशन सेंटर का उद्घाटन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अरूणदेव गौतम (भापुसे) ने 18 दिसंबर 2025 को मोहला स्थित नव-निर्मित पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर भवन में रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उद्घाटन के अवसर पर अभिषेक शांडिल्य (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव, श्रीमती तुलिका प्रजापति कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, वायपी सिंह पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव, धर्मेन्द्र छवैइ पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, लक्ष्य शर्मा पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दिनेश पटेल वन मण्डल अधिकारी, देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), पीतांबर सिंह पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार चौधरी द्वितीय कमांड 44वीं वाहिनी आईटीबीपी पानाबरस (मोहला) एवं जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, स्थायी वारंट, एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरण, पुरक चालान, फरारी में चालान, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, यातायात अधिनियम और अनियमित वित्तीय कम्पनियों के प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही माओवादी/नक्सल उन्मुलन के तहत मुठभेड़, गिरफ्तारी एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डीजीपी ने निर्देश दिए कि लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए और नक्सल उन्मुलन के पश्चात क्षेत्र में बेसिक पुलिसिंग क्रियान्वित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी अरूणदेव गौतम ने नव-निर्मित पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मोहला का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मोहला-मानपुर सुश्री तुलिका प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईटीबीपी 44वीं वाहिनी के अधिकारी एवं अन्य पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर डीजीपी और पुलिस महानिरीक्षक ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्रवास के दौरान डीजीपी ने जिले के थाना अंबागढ़ चौकी का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड एवं रख-रखाव की स्थिति संतोषजनक पाकर उन्होंने थाना प्रभारी और स्टाफ की सराहना की। इस अवसर पर रक्षित आरक्षी केन्द्र मोहला के सशस्त्र सलामी दस्ते ने डीजीपी को सलामी दी।
इस समीक्षा बैठक एवं उद्घाटन से क्षेत्र में पुलिसिंग के स्तर को और मजबूत बनाने तथा नक्सल उन्मूलन और नागरिक सुरक्षा को और प्रभावी बनाने का संदेश मिला।

