सरकारी खजाने से महंगी शराब खरीदते थे पूर्व कुलपति
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर सरकारी खजाने से भी महंगी शराब खरीदने का आरोप है. विश्वविद्यालय के खर से केबरनेट वाइन खरीदी जाती थी जिसकी कीमत तीन से पांच हजार रूपए है. लाखों का बिल शराब के नाम पर विश्वविद्यालय से पास कराया गया था. पत्नी को सरकारी खर्चे पर लंदन भेजने का आरोप भी कुलपति पर है. पाकिस्तान के अखबार पढ़कर उसकी रोज रपट कुलपति को देने एक व्यक्ति की नियुक्ति सहित दो दर्जन नियुक्तियों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. पत्रकारिता विवि में स्टडी सेंटर खोले जाने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया गया. 2016 से 2018 के बीच स्टडी सेंटर के डायरेक्टर दीपक शर्मा ने 600 से ज्यादा स्टडी सेंटर खुलवाए थे. इन सब मामलों से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए बनी समिति ने चालीस पेज की अपनी रपट तैयार कर ली है. अपर मुख्य सचिव जनसंपर्क एम गोपाल रेड्डी शीघ्र ही इसे कमलनाथ को सौंप देंगे.