खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

प्रशासन गांव की ओर 2025 के तहत शासन की योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए करें कार्य : कलेक्टर

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2025 अंतर्गत 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से शासन के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से सुशासन को बढ़ावा देना एवं शासकीय योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पेंशन, अवैध अतिक्रमण, अनुकंपा नियुक्ति सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों के प्राप्त आवेदन के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में दूरस्थ क्षेत्रों से जनमानस अपनी समस्याएं लेकर उम्मीद से आते है। संवेदनशीलतापूर्वक उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शासन की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जनमानस के लिए फायदेमंद है। सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी और बचत होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्यसभा शिविर लगाकर जनसामान्य को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। इसके साथ ही विभिन्न आवासीय कालोनी, नगरीय क्षेत्रों में इस योजना से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावट एवं गुणवत्ता की निरंतर जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2026 का आयोजन 11 से 15 जनवरी 2026 बॉस्केटबॉल बालक-बालिका 17 वर्ष का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन की तैयारी करने के शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग को निर्देश दिए। एग्रीस्टेक पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने पर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने हाई रिस्क प्रेग्नेंसीवाली महिलाओं के ईलाज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हास्पिटल में मिलेट कैफे, किसान क्रेडिट कार्ड, कुपोषण मुक्त पंचायत सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।