खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

श्रमिकों की योजनाएँ बेहद महत्वपूर्ण, नवीनीकरण में तेजी लाएँ : तुलिका प्रजापति

शेयर करें...

मोहला। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएँ—शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन और आर्थिक सहायता—अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पंजीयन के साथ नवीनीकरण भी अनिवार्य है, लेकिन जिले में नवीनीकरण की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर श्रमिकों को जागरूक किया जाए तथा नवीनीकरण कार्य में तेजी लाई जाए।

टीकाकरण के अभाव में मातृत्व वंदना योजना प्रभावित—स्वास्थ्य विभाग को निर्देश
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अनेक हितग्राही टीकाकरण न होने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि टीकाकरण सुनिश्चित कर योजना का लक्ष्य पूरा किया जाए।

आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था, सुरक्षा व स्थिति की रिपोर्ट जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रस्तुत करने कहा गया, ताकि आवश्यक सुधार किए जा सकें। कलेक्टर ने अपार आईडी की बेहतर प्रगति की सराहना की, लेकिन कमजोर क्षेत्रों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी, सचिवों को सौंपा दायित्व
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत को निर्माण और पूर्णता में तेजी लाने को कहा। आवास व शौचालय निर्माण में सचिवों को आवश्यक दायित्व सौंपने के निर्देश दिए।

आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए परियोजना पर कार्य तेज़ करने निर्देश
विशेष परियोजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल पीड़ित परिवारों के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने आवास निर्माण में स्वयं सहायता समूहों के पास उपलब्ध सेंट्रिंग प्लेट का उपयोग पहले करने को कहा।

आधार-सीडिंग में सुस्ती पर नाराजगी, डीबीटी की स्थिति की समीक्षा
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने आधार एवं मोबाइल सीडिंग को तेजी से पूरा करने को कहा। डीबीटी भुगतान से संबंधित स्थिति की भी विस्तृत जानकारी ली गई।

ई-डिस्टिक्ट में बढ़ते रिजेक्शन पर नाराजगी, सीएससी केंद्रों को नोटिस के निर्देश
अपूर्ण दस्तावेजों के कारण बढ़ रहे रिजेक्शन पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित सीएससी सेंटरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग की समीक्षा: परीक्षा परिणाम सुधारें, स्कूलों के लिए एलपीजी कनेक्शन का प्रस्ताव तैयार करें
अपार आईडी की प्रगति, स्वास्थ्य परीक्षण, टेबलेट सेवन, एलपीजी कनेक्शन तथा सरस्वती साइकिल योजना की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी बीईओ को नियमित समीक्षा कर बेहतर परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने को कहा।

समग्र शिक्षा के निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे हों—गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और आरईएस को समग्र शिक्षा के निर्माणाधीन कार्य समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्रकार, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि विभाग की समीक्षा: रकबा समर्पण में तेजी लाएँ, कोचियों पर कार्रवाई करें
धान उपार्जन केन्द्रों में रकबा समर्पण में तेज प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने समितिवार जारी टोकनों की समीक्षा करने को कहा। धान कोचियों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। रासायनिक खाद व बीज की उपलब्धता सामान्य बताई गई। कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना की जानकारी ली।

स्वास्थ्य विभाग: वय वंदना योजना में सुस्ती पर कड़ी नाराजगी
पीएम वय वंदना योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की स्वास्थ्य रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा एनआरसी को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

साथ ही आयुष्मान कार्ड, एएनसी रजिस्ट्रेशन, सिकल सेल स्क्रीनिंग और राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए तेजी से कार्य करें, लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।