खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

श्री सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, आप ने दिया समर्थन

शेयर करें...

गंडई। क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। केसीजी जिले में श्री सीमेंट लिमिटेड की प्रस्तावित चूना पत्थर खदान परियोजना के खिलाफ संडी, विचारपुर, पंडरिया, बुंदेली, ओटेब, भरदा सहित करीब 40 गांवों के ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। आंदोलन को आम आदमी पार्टी (आप) के जिला व स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला।
ग्रामीण 404 हेक्टेयर में प्रस्तावित परियोजना का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि उपजाऊ कृषि भूमि पर खनन से खेती प्रभावित होगी, पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा, भूजल स्तर गिरेगा और लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने 11 दिसंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गंडई में प्रेसवार्ता कर केंद्र व राज्य सरकार की औद्योगिक नीति की आलोचना की। प्रदेश सचिव पवन चंद्रवंशी ने कहा कि प्रभावित गांवों की स्थिति गंभीर है। किसानों और ग्रामीणों को उनकी जमीन व गांव से हटाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा सरकार प्रशासन की मदद से पुश्तैनी घर-जमीन से बेदखल करना चाहती है, जिसे पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि परियोजना नहीं रोकी गई तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष (राजनांदगांव) भूपेश तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए फैक्ट्री खोलने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणों की जमीन गुमराह कर खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि फैक्टि्रयों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के दावे होते हैं, लेकिन बाहर से मजदूर लाकर काम कराया जाता है, जिससे छत्तीसगढ़ियों के साथ भेदभाव होता है।
आप नेता कमलेश स्वर्णकार ने कहा कि 35 से 40 जनपदों से एनओसी नहीं मिलने के बावजूद परियोजना की तैयारी की जा रही है। किसान चाहते हैं कि 11 दिसंबर की जनसुनवाई रद्द की जाए और फैसला वापस लिया जाए, ताकि वे रबी फसल की तैयारी कर सकें।
प्रेसवार्ता में चित्रा दुर्गदेव (जिला प्रभारी, मोहला-मानपुर), सर्वजीत सिंह भाठिया (कार्यालय प्रभारी, राजनांदगांव), अजय ठाकुर सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।