खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

बसंतपुर में निगम आयुक्त ने लिया सफाई और पानी की व्यवस्था का जायजा

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर में साफ-सफाई और पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बसंतपुर क्षेत्र का सुबह निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के साथ ही अतिक्रमण हटाने और मलमा साफ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चैक चौराहे और डिवाइडर के आसपास जमा कचरा हटाने तथा नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के आदेश दिए। कोढीखाना जाने वाले रोड में पाइपलाइन लीक की शिकायत पर तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए।

आयुक्त ने कहा कि सफाई आवश्यक सेवा है और इसे ईमानदारी व नियमितता के साथ करना आवश्यक है। गली-मोहल्लों में सफाई निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों से चर्चा कर उन्होंने कार्य में और सुधार करने की आवश्यकता जताई। साथ ही होटल और ठेले वालों को डस्टबिन का उपयोग करने और आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की समझाईश दी।

बसंतपुर में डिवाइडर और चौराहों पर झाड़ू लगाकर कचरा उठाने तथा मलमा मंडप के तहत सामग्री रखने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।