प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बनी गर्भवती और शिशुवती माताओं के लिए वरदान
राजनांदगांव। भारत सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने जिले की गर्भवती और शिशुवती माताओं के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान और शिशुवती माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे अपने और अपने शिशु के स्वास्थ्य पर बेहतर ध्यान दे सकें।
जिले में योजना के दो वर्षों में लगभग 12,100 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। योजना के तहत प्रथम जीवित संतान के लिए पहली किस्त के रूप में 3,000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं आवश्यक टीकाकरण पूरा होने पर 2,000 रुपये की दूसरी किस्त दी जाती है। वहीं दूसरी संतान के रूप में बालिका जन्म होने पर 6,000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलता है जो 19 वर्ष या उससे अधिक आयु की हैं और केंद्र या राज्य सरकार के अधीन शासकीय नौकरी में नहीं हैं। इच्छुक महिलाएं अपना पंजीकरण निकटस्थ आंगनवाड़ी केंद्र या मोबाइल एप के माध्यम से कर सकती हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष नंबर 9406136904 और 7804905439 तथा नेशनल हेल्पलाइन 1515 पर संपर्क किया जा सकता है।

