खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़साहित्‍य, समाज और मनोरंजन

आदिवासी परिवारों को सूखा राशन वितरित, जन कल्याण सामाजिक संस्थान व जीव दया फाउंडेशन की संयुक्त पहल

शेयर करें...

राजनांदगांव। जन कल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव एवं जीव दया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक के ग्राम चावरगांव, मुरझर, कदाड़ी, सहपाल और कामखेड़ा में आदिवासी परिवारों के लिए सूखा राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्री-स्कूल पोषण, शिक्षा एवं राहत कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और दूरस्थ अंचलों में निवासरत आदिवासी परिवारों को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। संस्थान ने बताया कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कई परिवार रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह संयुक्त पहल उन्हें राहत पहुंचाने और जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम के तहत कुल 127 आदिवासी परिवारों को राशन किट वितरित की गई, जिसमें 26 किलो चावल और 4 किलो अरहर दाल शामिल थी। संस्थान के कार्यकर्ता किशन साहू ने कहा कि यह पहल मानवता, सहयोग और समाज सेवा के मूल्यों पर आधारित है। संस्थान भविष्य में भी जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए इस तरह की सामाजिक गतिविधियां जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती तभी संभव है, जब हर वर्ग को समान अवसर और आवश्यक सुविधाएं मिलें, विशेषकर आदिवासी समुदायों को विशेष सहयोग की आवश्यकता है।
राशन वितरण कार्यक्रम में शैलेन्द्री मंडावी (भूतपूर्व सरपंच), दिलकर शाह मंडावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रमुख एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार, मंजु मरकाम, गौरी यादव, मनीषा मंडावी, ममता मंडावी और स्वेता जाड़े ने सक्रिय सहयोग किया। संस्थान ने नागरिकों से सामाजिक कार्यों में सहभागिता कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।