खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और रोजगार

जिले में 31 दिसंबर तक चलेगा सघन कुष्ठ खोज अभियान : घर-घर सर्वे से संभावित मरीजों की पहचान

शेयर करें...

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 31 दिसंबर तक सघन कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य कुष्ठ की शुरुआती पहचान कर रोग के प्रसार को रोकना और मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना है।

सीएमएचओ डॉ. विजय खोब्रागढ़े के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों में अभियान संचालित हो रहा है। कुष्ठ नोडल अधिकारी डॉ. एसआर कोवाची ने बताया कि मितानिन एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक घर-घर सर्वे कर संभावित मरीजों की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुष्ठ का प्रारंभिक उपचार ही इसके नियंत्रण का सबसे प्रभावी तरीका है, इसलिए लक्षण दिखने पर समय पर जांच बेहद जरूरी है।

कुष्ठ के प्रमुख लक्षण बताए गए
अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम त्वचा की संवेदनशीलता में कमी, दाग-धब्बे, सुन्नपन, गठानें, नसों का मोटापन और आंख-पलकों की समस्या जैसे लक्षणों के आधार पर मरीजों की पहचान करेगी।
डॉ. कोवाची ने अपील की कि इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत मितानिन या स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर जांच कराएं।

सतत निगरानी के लिए अधिकारी तैनात
अभियान के सफल संचालन हेतु जिला व विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो सर्वे और उपचार प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे।

सीएमएचओ ने कहा कि कुष्ठ एक उपचार योग्य बीमारी है और इसका समय पर इलाज होने पर पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने आमजन से अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।