अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नाबालिग को खजानी के बहाने घर ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। खजानी दिलाने के बहाने नाबालिग बालक को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी बलवंत राव उर्फ सुखदेवे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 10 नवंबर 2025 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका नाबालिग भतीजा आरोपी के बहकावे में आ गया। आरोपी ने बालक का मुंह कपड़े से दबाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में चिखली पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी अपने घर के एक कोने में छिपा मिला। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा, चन्द्रकपूर आयाम और चौकी चिखली स्टाफ की अहम भूमिका रही।