खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

दो वार्डों में विधायक निधि से विकास कार्य, महापौर ने किया भूमिपूजन

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर के वार्ड नंबर 43 और 46 में विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। महापौर मधुसूदन यादव ने पार्षदों और वार्डवासियों की उपस्थिति में शिकारी पारा में सीमेंट रोड और बसंतपुर गंज मण्डी में यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
महापौर ने बताया कि ये विकास कार्य विधायक डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे की निधि, उनकी अनुशंसा तथा शासन की अधोसंरचना एवं विभिन्न योजना मद से स्वीकृत राशि से किए जा रहे हैं। शिकारी पारा में 5.20 लाख रुपये की लागत से सीमेंट रोड का निर्माण किया जाएगा, जबकि बसंतपुर गंज मण्डी में 5 लाख रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि पार्षदों की मांग और वार्डवासियों की प्राथमिकताओं के अनुसार सभी वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ आम जनता को सीधे मिलेगा।
दोनों कार्यक्रमों में महापौर के साथ सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, वार्ड 43 की पार्षद श्रीमती खेमीन यादव, वार्ड 46 के पार्षद हेमंत शेखर यादव, रवि सिन्हा, श्रीमती अमृता सिन्हा, सेवक उइके, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव व पंकज कुरंजेकर और सामाजिक कार्यकर्ता गोलू गुप्ता उपस्थित थे।
भूमिपूजन से पहले वार्ड 43 में तिरनेकी साहू, मुन्ना नसीने, बलराम यादव और वार्ड 46 में टिकेश राजपूत, लल्लू यादव, सालिक यादव ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू और अनुप पांडे सहित कई वार्डवासी मौजूद रहे।