खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

शासन की श्री रामलला दर्शन योजना रामगोपाल गौराहा के लिए अविस्मरणीय रही

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासन की श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना अंतर्गत राजनांदगांव शहर के शांति नगर निवासी श्री रामगोपाल गौराहा के लिए अविस्मरणीय रही। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने पर आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला मंदिर भव्य एवं अद्भुत बना है। प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर मन भाव विभोर हो गया और ऐसा लगा कि जीवन के सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। वहां तीर्थयात्रा पर जाने की इच्छा सरकार की इस योजना के माध्यम से पूरी हुई। उन्होंने बताया कि सरयू आरती और गंगा आरती में शामिल होने पर बहुत अच्छा लगा। रामगोपाल गौराहा ने कहा कि शासन की श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना बहुत अच्छी है। जिसके माध्यम से हम जैसे बुजुर्ग धार्मिक तीर्थयात्रा कर पा रहे हैं। सरकार जनमानस को निःशुल्क प्रभु श्री रामलला के दर्शन करा रही है। इसके साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था रही। ट्रेन में आने जाने की सुविधा तथा लॉज से मंदिर तक आने-जाने के लिए आटो की व्यवस्था भी थी। अयोध्या में रामलला दर्शन के साथ ही काशी विश्वनाथ दर्शन, हनुमान गढ़ही, भैरवनाथ मंदिर, लता मंगेशकर चौक जाने के रोचक अनुभव रहे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ट्रेन में नाश्ते एवं भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था थी। वहां जाने के बाद उन्होंने कई स्थानों का भ्रमण किया। उन्होनें बताया कि वाराणसी में काशी चाट भंडार प्रसिद्ध है, वहां जाकर स्वादिष्ट चाट का जायका लिया। इसके साथ ही स्थानीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए आशीर्वाद दिया।