खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता, लमरा जंगल से भारी मात्रा में डम्प बरामद

शेयर करें...

राजनांदगांव। राजनांदगांव रेंज में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक और सघन अभियान को सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है। 08 दिसंबर 2025 को एमएमसी जोन के 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने थाना बकरकट्टा अंतर्गत लमरा जंगल में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा डम्प छुपाने की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया। मिट्टी के नीचे छुपाए गए दो अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों की भारी डम्प सामग्री बरामद की गई। इसमें हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।
बरामद सामग्री में इंसास एलएमजी रायफल 01 नग, 303 रायफल 02 नग (58 जिंदा राउंड), 12 बोर गन 01 नग (25 राउंड), बीजीएल 01 नग (05 सेल में 04 जिंदा एवं 01 खाली), वर्दी कपड़े 02 सेट, पोच 02 नग, पिट्ठू 02 नग, तिरपाल, मेडिकल सामग्री, नक्सली साहित्य एवं अन्य सामग्री शामिल है।
सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई और माओवादियों की जानकारी से यह अभियान सफल हुआ। इस सफलता से नक्सलियों की गतिविधियों को भारी झटका लगा है।