खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मानपुर में शहीद वीर नारायण की 168वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

शेयर करें...

मानपुर। शहीद वीर नारायण सिंह की 168वीं पुण्यतिथि बुधवार को मानपुर में भव्य रूप से मनाई गई। वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ वीरता से लड़ाई लड़ी थी। अंग्रेजों ने उन्हें 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के जय स्तंभ चौक पर फांसी दी थी।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन और उनके बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उनके साहस, बगावत और देशभक्ति की भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्र शाह मंडावी उपस्थित रहे। इसके अलावा भोजेस शाह मंडावी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी सुशीला भंडारी, जिला पंचायत सदस्य मानपुर शकुंतला घावडे, सरपंच ग्राम पंचायत मानपुरय पुष्पा मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर देवानंद कौशिक, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, रेणु टांडिया जनपद सदस्य मानपुर, पूर्व सरपंच राजू लाटिया, दिनेश शाह मंडावी, उपसरपंच ग्राम पंचायत मानपुर राजू पोटाई सहित आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण के साहस और त्याग को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदान को याद रखने का संकल्प लिया गया।