खबरों की खबरखेल और खिलाड़ीछत्‍तीसगढ़

गायत्री विद्यापीठ का आरकेसी फुटबॉल कप पर कब्जा

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले की ख्याति प्राप्त संस्था गायत्री विद्यापीठ, राजनांदगांव ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन करते हुए आरकेसी फुटबॉल कप पर कब्जा जमाया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने बेहतरीन रणनीति, अनुशासन और कौशल का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को 1-0 से मात दी तथा विद्यालय के छात्र अंशु पटेल ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में शानदार पारी खेलकर जीत दर्ज करायी। साथ ही बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड अर्पित कोर्राम को दिया गया। सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल संस्कृति का परिचय प्रस्तुत करते हुए फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने अद्भुत समन्वय, गति और तकनीक के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम ने निर्णायक जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि जिले में भी एक प्रेरणादायक संदेश दिया कि समर्पण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर ने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। क्रीड़ा अधिकारी अखिलेश मिश्रा एवं उनकी टीम की मेहनत इस ऐतिहासिक जीत का मुख्य आधार है। गायत्री विद्यापीठ भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए नई ऊँचाईयाँ प्राप्त करता रहेगा। मैं सभी खिलाड़ियों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि हेतु अपनी शुभकामनाएं देती हूँ।
इस जीत की खुशी में गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, राजेश जैन, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकांत चितलांग्या, स्पोर्ट्स डायरेक्टर सागर चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर, श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती वंदना डुंभरे, प्रशासक अनिल वाजपेयी, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा, स्कूल आब्जर्वर अंकित व्यास एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।