मानपुर साप्ताहिक बाजार की जमीन पर अवैध कब्जा, होटल संचालक कर रहा पक्का दुकान का निर्माण
मानपुर। मोहला-मानपुर-चौकी जिले के विकासखंड मानपुर स्थित साप्ताहिक बाजार की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक होटल संचालक ने पहले बाजार परिसर की जमीन पर कब्जा किया और अब वहां पक्के कॉलम डालकर दुकान का निर्माण करने में जुटा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वही स्थान है जहां प्रत्येक सप्ताह बाहर से आने वाले व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं। बाजार के दिनों में जगह की कमी पहले से ही बनी रहती है, ऐसे में पक्के निर्माण से बाजार के संचालन पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
ग्राम पंचायत मानपुर ने अब तक अवैध निर्माण कार्य पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि उक्त होटल संचालक को उसी जमीन का प्रस्ताव पंचायत की ओर से दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब जमीन का उपयोग साप्ताहिक बाजार के लिए निर्धारित है, तो किसी को भी पक्का निर्माण की अनुमति देने का प्रश्न ही नहीं उठता।
बाजार के आसपास कब्जा कर अस्थायी रूप से व्यापार कर रहे अन्य दुकानदारों ने भी असंतोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यदि पंचायत इस निर्माण कार्य को नहीं रोकती है, तो वे भी अपने अस्थायी दुकानों को पक्का रूप देने के लिए मजबूर होंगे। व्यापारियों ने साफ चेतावनी दी है कि बाद में पंचायत उन्हें रोकने की स्थिति में नहीं होगी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत तत्काल निर्माण कार्य रुकवाते हुए साप्ताहिक बाजार की जमीन को मूल स्वरूप में सुरक्षित करें, ताकि बाजार की परंपरागत व्यवस्था बनी रहे।

