अवैध शराब बेच रहा था युवक, सोमनी पुलिस ने छापा मारकर दबोचा
राजनांदगांव। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सोमनी पुलिस ने ग्राम जोरातराई में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी टिकू निषाद (36 साल) के पास से बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी से 21 पौवा शोले देशी प्लेन, 09 पौवा जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 5.4 बल्क लीटर, कीमत 2,760 रुपए और बिक्री रकम 700 रुपए जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गयाए जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पर रोक लगाना है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अरुण कुमार नामदेव, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र कौचे, आरक्षक तुषार मरकाम, विनोद महिलांगे और मनोज हरमुख की अहम भूमिका रही।

