खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

गाइडलाइन बढ़ोत्तरी के खिलाफ भड़का गुस्सा, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

शेयर करें...

राजनांदगांव। जमीन की बढ़ी गाइडलाइन दरों को वापस लेने की मांग को लेकर शहर में विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। जयस्तंभ चौक पर पिछले एक सप्ताह से चल रहे धरना-प्रदर्शन में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग जुटे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि बढ़ी हुई गाइडलाइन दरें आम जनता के हितों के खिलाफ हैं और इसे तुरंत वापस लिया जाए।
धरने के समानांतर विरोध को गति देने के लिए तहसील कार्यालय से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। रैली इमाम चौक, गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना और सदर बाजार मार्ग से होती हुई गंज चौक पहुंचकर समाप्त हुई। पूरे रास्ते प्रदर्शनकारी बैनर-पोस्टर थामे गाइडलाइन वृद्धि का विरोध करते रहे।
रैली के बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टोरेट पहुंचा और जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर गाइडलाइन दरों में बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग दोहराई। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द फैसला नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।