कलेक्टोरेट परिसर के समाधान पेटी में 23 आवेदन हुए प्राप्त
राजनांदगांव। शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुशासन तिहार के पहले दिन कलेक्टोरेट परिसर के समाधान पेटी में नागरिकों से 23 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग से 10, जिला पंचायत से 3 एवं सहकारिता, खाद्य, योजना संख्यिकीय, जिला शहरी विकास प्राधिकरण, रोजगार, स्वास्थ्य, एकीकृत बाल विकास योजना, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग से संबंधित 1-1 आवेदन प्राप्त हुए। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहा है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।