शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न
राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा दिनांक 21.01.2025 को ऑउटडोर प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर दौड़¸, गोली चम्मच दौड़, तीन तंगडी दौड़, रिले रेस, स्लो साईकिल रेस, गोला फेंक तया फेंक एवं लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. ओपी गुप्ता, प्राचार्य-शासकीय महाविद्यालय, जालबांधा, दुर्ग थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने छात्राओं को शासन द्वारा दिए गए खेल सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. ओपी गुप्ता द्वारा छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु खेलकूद में हिस्सा लेने एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
आउटडोर प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा-100 मीटर दौड़ में प्रथम हेमलता कोमरे (बीए तृतीय वर्ष), द्वितीय विधि पटेल (बीए तृतीय वर्ष), तृृतीय अंजली निषाद (बीएससी द्वितीय वर्ष), त्रिटंगी दौड़ में प्रथम अमीषा साहू (बीए तृतीय वर्ष) एवं विधि पटेल (बीण्एण् तृतीय वर्ष), द्वितीय प्रिया पटेल (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं अंजली निषाद (बीएससी द्वितीय वर्ष), तृतीय पूनम यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) एवं लोकेश्वरी (बीए द्वितीय वर्ष), गोली चम्मच दौड़ में प्रथम फनेश्वरी साहू (बीए द्वितीय वर्ष), द्वितीय संध्या नेताम (बीएससी द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय भारती नेताम (बीए द्वितीय वर्ष), रिले रेस में प्रथम अमीषा साहू (बीए तृतीय वर्ष), विधि पटेल (बीए तृतीय वर्ष), प्रिया पटेल (बीएससी प्रथम वर्ष) भारती नेताम (बीए द्वितीय वर्ष), द्वितीय भारती कंवर (बीएससी द्वितीय वर्ष), तीजेश्वरी (बी. कॉम द्वितीय वर्ष), संध्या नेताम (बीण्एसण्सीण् द्वितीय वर्ष) वीणा लाटिया, (बीएससी तृतीय वर्ष), तृतीय कविता साहू (बीए), दिव्य कविता (बीए द्वितीय वर्ष), रीना यादव (बीए द्वितीय वर्ष), चांदनी निषाद (बीए द्वितीय वर्ष), लंबी कूद में प्रथम अमीषा साहू (बीण्एण् तृतीय वर्ष), द्वितीय विधि पटेल (बीए तृतीय वर्ष), तृतीय लोकेश्वरी (बीए तृतीय वर्ष), गोला फेंक में प्रथम लोकेश्वरी (बीए तृतीय वर्ष), द्वितीय अमीषा साहू (बीए तृतीय वर्ष), विधि पटेल (बीए तृतीय वर्ष), तृतीय जया भारती (बीएससी द्वितीय वर्ष), तवा फेंक में प्रथम पूनम यादव (बीएएसी द्वितीय वर्ष), द्वितीय विधि पटेल (बीए तृतीय वर्ष), तृतीय लोकेश्वरी (बीए तृतीय वर्ष), स्लो साइकिल रेस में प्रथम विधि पटेल (बीण्एण् तृतीय वर्ष), द्वितीय पलक बाफना (बीएससी तृतीय वर्ष), तृतीय करीना धनकर (पीजी डिप्लोमा योगा) शामिल है। सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय की डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, डॉ. जयसिंग साहू, डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर एवं अन्य सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, जनभागीदारी प्राध्यापक, स्ववित्तीय शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विशेष रूप से अमरनाथ निषाद, डॉ. अर्चना खरे, सुश्री प्रिया तलरेजा, श्रीमती सानवी पंजवानी, खिलेन्द्र कुमार सोनी, चंदन साहू, योगेन्द्र यादव, सुश्री हर्षा कुशवाहा, डॉ. पूजा चौधरी, उमेश पनरिया, सुरेन्द्र पटले, सुश्री गीता साहू एवं धनेश पटेल ने सहयोग दिया।
महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नीता एस. नायर प्रतियोगिता के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)