अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

सायबर सेल और छुरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, इंस्टाग्राम पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। सायबर सेल राजनांदगांव और थाना छुरिया पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की है।
पुलिस ने आरोपी फैजान खान पिता मुश्ताक खान, निवासी सीताबर्डी, छुरिया को भिलाई से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर 2025 को थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 281/2025 दर्ज किया गया था। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए थे।
सायबर सेल और पुलिस की त्वरित जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 66 (सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट छुरिया न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सोशल मीडिया पर हो रहे अपराधों पर कड़ी नजर रखना और जनता में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखना है।