कलेक्टर ने शैक्षणिक संस्थाओं का किया निरीक्षण, आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों को दिये आवश्यक मार्गदर्शन
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति आज मानपुर के दौरे पर रही। इस दौरान कलेक्टर ने मानपुर में बन रहे नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण में उपयोग में होने वाले सभी सामग्री गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए। निर्माण कार्य में गति लाने और समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने यहां विद्यार्थियों के अध्ययन कक्ष, विज्ञान संकाय के प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को विद्यालय परिसर, खेल मैदान परिसर में समतलीकरण करने के साथ ही सुसज्जित बनाने, के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मानपुर में 38 करोड़ रुपए की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। विद्यालय का निर्माण हो जाने से कक्षा 06 से 12वीं तक के बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय में निवास करने के साथ ही गुणवत्तायुक्त अध्ययन करेंगे। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सुसज्जित माहौल में शिक्षा ग्रहण के साथ ही सुविधा युक्त आवासीय विद्यालय में अध्ययन करने का सुनहरा अवसर मुहैय्या होगा। यह विद्यालय वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति होगी। वनांचल एवं नक्सल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने मानपुर में संचालित शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में उपलब्ध संसाधन, सुविधा की जानकारी ली। विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए लगाए गए आर ओ की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को विद्यार्थियों को सही समय पर पोषण युक्त भोजन वितरित करने के निर्देश दिए। छात्रावास एवं परिसर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और समय-समय पर छात्रवासी बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मानपुर में संचालित शासकीय आईटीआई पहुंचकर यहां इलेक्ट्रीशियन एवं कंप्यूटर में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से सौजन्य भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने इलेक्ट्रीशियन के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान गंभीरता का परिचय देते हुए सभी बारीकियों को अच्छे से सीखे। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अपने हुनर को तराशने के संबंध में आवश्यक सिख एवं मार्गदर्शन दी। कलेक्टर ने इस दौरान कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान में कंप्यूटर का अच्छा स्कोप है, इसे ध्यान में रखकर कंप्यूटर टाइपिंग प्रतिदिन करने और गति लाने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रावास में आवश्यक संसाधन, सुविधा की मांग पर उन्होंने आवश्यकता अनुसार संसाधन सुविधा की पूर्ति करने आश्वासन दी। बालिकाओं ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर कंप्यूटर एवं पेयजल हेतु वाटर कूलर की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आश्वस्त किया।
कलेक्टर ने मानपुर में बन रहे नवीन पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में गति लाने के साथ ही समय सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाकर आदिवासी विकास विभाग को जल्दी हैंडओवर करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय पहुंचकर कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदाय करने के उद्देश्य से सुसज्जित कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्राचार्य से महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां, उपलब्ध संसाधन सुविधा एवं कमियों की जानकारी ली। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित नाथ योगी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री पीसी लहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद हनीश, तहसीलदार श्री उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)