कमला कॉलेज में कानूनी अधिकार जागरूकता पर संवेदीकरण कार्यक्रम विषय पर कार्यशाला का आयोजन
राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत कानूनी अधिकार जागरूकता पर संवेदीकरण कार्यक्रम विषय पर महिला प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी के तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का प्रारंभ दिनांक 7 जनवरी 2025 को डॉ. राजेश पाण्डेय, अतिरिक्त संचालक, दुर्ग संभाग एवं प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।
दिनांक 7 जनवरी 2025 को सुश्री प्रिया कंकरिया, अधिवक्ता राजनांदगांव द्वारा महिला एवं भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान में महिलाओं के अधिकार एवं प्रावधान पर प्रकाश डाला।
दिनांक 8 जनवरी 2025 को श्र्राजेश सिंह चंदेल, अधिवक्ता राजनांदगांव द्वारा महिला एवं अपराध कानून विषय पर अपराधिक कानून के तहत महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
दिनांक 9 जनवरी 2025 को कमला कॉलेज की ही अतिथि व्याख्याता सुश्री खुशबू राजपूत अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र के द्वारा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले भारतीय न्याय संहिता के 36 धाराओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
दिनांक 10 जनवरी 2025 को डॉ. सिद्धी सैनिक एमबीबीएस पं. जेएनएम कॉलेज, रायपुर के द्वारा महिला एवं पुनःत्पादन स्वास्थ्य अधिकार विषय पर प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान के माध्यम से मातृ मृत्यु दर और रूग्णता कम करने की जानकारी दी गई। दिनांक 10 जनवरी को ही एक और मुख्य वक्ता विनय कुमार पम्मार, पुलिस निरीक्षक, साइबर सेल प्रभारी, राजनांदगांव ने भी प्रतिभागियों को महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध विषय पर साइबर स्टॉकिंग फेक प्रोफाइल के माध्यम से महिलाओं को प्रताड़ित करने, सेक्टार्शन एवं महिलाओं के सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई।
दिनांक 11 जनवरी 2025 को श्रीमती सुषमा सावन्त, जिला जज (न्यायाधीश) राजनांदगांव वक्ता के रूप में उपस्थित रही और उन्होनें यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून विषय पर महिला यौन उत्पीड़न पॉस्को एक्ट, चाईल्ड मैजिर के बारे में जानकारी प्रदान की।
अंत में कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव उनके साथ जिले के आईपीएस अधिकारी ईशु अग्रवाल का भी आगमन हुआ। समापन समारोह के संबोधन में मोहित गर्ग ने भी महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिये, जिनमें उन्होंने साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट जैसे धोखाधड़ी से सतर्क रहने की बात कही।
कानूनी अधिकार जागरूकता पर संवेदीकरण कार्यक्रम विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला की संयोजक सुश्री आबेदा बेगम, समन्वयक डॉ. दुर्गा शर्मा, सचिव सुश्री खुशबू राजपूत, सहसचिव कु. हर्षा कुशवाहा रही।
इस कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें पांचों दिवस 90 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज की गई। कार्यशाला के अंतिम दिवस पर प्रतिभागी छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसके माध्यम से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागी छात्राओं के नाम का चयन कर उन्हे मोमेन्टो एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं कीट प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान एवं आईक्यूएसी प्रभारी द्वारा मंचस्थ सभी सम्मानीय अतिथियों, समिति के सभी सदस्यों आलोक जोशी पीएम-उषा प्रभारी एवं सभी प्राध्यापकों तथा कार्यालयीन कर्मचारी जावेद सिद्दीकी, रेवती रमन साहू, धनेश कुमाुर पटेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)