नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, अपर कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण का किया अवलोकन
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के संबंध में डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं छुरिया में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए जा रहे सामान्य प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स से दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डोंगरगढ़ श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)