देशी शराब भट्ठी से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कोचियों को शराब उपलब्ध कराने वाले मैनेजर को किया गिरफ्तार
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के कुशल मार्गदर्शन पर शहर में हो रहे अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम एंव सायबर टीम एवं बसंतपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना पर आदतन अपराधी नंदलाल ढीमर पिता लक्ष्मीनाथ ढीमर, उम्र 20 साल, निवासी दुर्गा चौक, शिव मंदिर के पास, बांसपाई पारा, थाना बसंतपुर को अवैध लाभ अर्जित करने के उदेश्य से बिक्री हेतु परिवहन करते मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर गौरव पथ अस्पताल कालोनी, पानी टंकी के पास मेन रोड में आरोपी के पास से कुल 249 पौव्वा देशी मंदिरा शराब जुमला 44.820 बल्क लीटर देशी शराब कीमती 22,410 रूपये एवं एक नीले रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 08-एएन 0746 कीमती 40,000 रूपये तथा आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल वन प्लस कीमती 15000 जुमला कीमती 77,410 रूपये को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त किया गया है। अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु शराब मंगाने वाले कोचिया एवं शासकीय देशी शराब दुकान से अवैध तरीके से शराब दिलने वाले मैनेजर परमानंद साहू उर्फ पिंटू घटना दिनांक से फरार था, जिसे मुखबीर की सूचना के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपराध मे संलिप्त होना कबुलने एवं गोलू ढीमर को बडी मात्रा में शराब उपलब्ध कराने स्वीकार किया। मामले देशी शराब भट्ठी के मैनेजर परमानंद साहू उर्फ पिंटू पिता राजेश साहू, उम्र 32 साल, निवासी पेंड्री, वार्ड क्रमांक-2, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव को विधिवत वजह सबुत में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक मुंजलाल ठाकुर, अतहर अली, चालक आरक्षक जामिन्द्र वर्मा एवं सायबर प्रभारी राजनांदगांव निरीक्षक विनय पम्मार, सायबर टीम की भूमिका सराहनीय रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)