राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम कोहका के आंगनबाड़ी केन्द्र में महतारी सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं का किया गया सम्मान
राजनांदगांव। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोहका के आंगनबाड़ी केन्द्र में महतारी सम्मान कार्यक्रम, पोट्ठा लईका पहल अभियान के अंतर्गत पालक चौपाल एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर गांव की महिलाओं का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सुपर वाइजर महिला बाल विकास श्रीमती हंसू साहू सेक्टर एवं संकुल समन्वयक ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन दीपक रंगारी ने कुर्सी दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित पोट्ठ लईका पहल अभियान के अंतर्गत पालक चौपाल का भी आयोजन किया गया। पालक चौपाल में बच्चों के वजन में वृद्धि करने और सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए शिशुवती माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को व्यवहार परिवर्तन एवं जागरूक किया गया। पालक चौपाल कार्यक्रम में शिशुवती माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ तिरंगा भोजन, हरी साग-सब्जी खाने, विभिन्न प्रकार के दाल एवं फल तथा पौष्टिक आहार खाने के लिए सलाह दी गई। रेडी-टू-ईट से बने ठेठरी, लड्डू, अप्पे, चाकोली, चीला, उपमा, बर्फी, चुरमा, सेव जैसे विविध व्यंजन के बारे में बताया गया। महिलाओं को बताया गया कि रेडी-टू-ईट से बच्चों के लिए विभिन्न तरह के सुरूचिपूर्ण पौष्टिक व्यंजन बना सकते हैं। गुड़, चना, तिल का लड्डू, मुर्रा लड्डू, फरा, चीला तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री से पौष्टिक व्यंजन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। भोजन में पालक, मेथी, लाल भाजी, मुनगा भाजी, करमत्ता भाजी, चेच भाजी, कांदा भाजी सहित विभिन्न प्रकार की भाजियां खाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर अरविन्द साकरे, कुमुदनी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला मास्कर, श्रीमती रश्मि डोंगरे, श्रीमती एवती सेन, पोषण सखी श्रीमती संगीता देवांगन, मितानिन श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती गीता, श्रीमती सुनीता मेश्राम, बिहान स्वसहायता समूह से श्रीमती सीता साहू, श्रीमती रानू साहू, श्रीमती चमेली साहू, श्रीमती कविता साहू, श्रीमती सोनबती, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती उर्मिला, श्रीमती नीलम, श्रीमती लोकेश्वरी, श्रीमती नामेश्वरी, श्रीमती अगरबत्ती हल्वा, श्रीमती खेदिया सिन्हा उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)