खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मोतीलाल साहू बने सिंघोला के उपसरपंच

शेयर करें...

राजनांदगांव। ग्राम सिंघोला में उपसरपंच का चुनाव भी संपन्न हो गया है। शनिवार को पंचायत भवन में उपसरपंच का चुनाव हुआ, जिसमें गांव के वार्ड 11 से पंच निर्वाचित हुए मोतीलाल साहू ने उपसरपंच चुनाव में 17 वोट से जीत दर्ज की। चुनाव परिणाम के बाद सरपंच मुकेश साहू सहित सभी पंचों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच मोतीलाल साहू को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच मुकेश साहू के साथ पांच शारदा पिस्दा, रेणुका ठाकुर, मनोज लहरे, राजेश भारद्वाज, हेमलता चंद्राकर, सीमा साहू, जमुना साहू, टिकेश्वर साहू, तिलेश्वरी साहू, नूतन साहू, केवल साहू, रामेश्वरी साहू, राकेश साहू, मूलचंद यादव, तृप्ति साहू, रमेश साहू, वीरेंद्र साहू, मानबाई, देवकी भांडेकर और पंचायत सचिव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)