राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट में राज्य एवं जिले के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर आधारित लगाई गई फोटो प्रदर्शनी

शेयर करें...

राजनांदगांव। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनादेश परब के अवसर पर राज्य एवं जिले के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगण, अधिकारी-कर्मचारियों ने राज्य एवं जिले के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अतिथियों ने प्रशंसा की गई। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं, जिले के विकास कार्यों, नवाचार तथा अभियानों के संबंध में झांकी प्रस्तुत की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन की विभिन्न लोकहितैषी योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य के जीवन में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। सरकार नागरिकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उदित छत्तीसगढ़ सशक्त नेतृव से प्रगति का स्वर्णिम युग पाम्पलेट का भी वितरण किया गया। फोटो प्रदर्शनी में उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों को जनमन, उदित छत्तीसगढ़ बुकलेट, खुशियों का नोटिफिकेशन, सुशासन के नवीन आयाम, लोकमाता अहिल्याबाई जैसी किताबों का वितरण किया गया।
जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल की अभिव्यक्ति के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं जिनमें महतारी वंदन योजना से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और विकास की नई इबारत, किसानों को मिला 2 साल का बोनस, खुशियों का मिला पैगाम, धान खरीदी का महापर्व- कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति कि्ंवटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला अपना पक्का मकान, पीएमश्री योजना, न्योता भोजन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की कन्याओं के लिए 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता, जेसीबी वाली दीदी दमयंती सोनी को जापान जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मिली 3 लाख 76 हजार रूपए की राशि, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सीआरसी सेंटर, आरोहण बीपीओ सेंटर से जिले लगभग 850 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार, बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए जिला प्रशासन की पोट्ठ लईका पहल, जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन की पहल मिशन जल रक्षा, जल जीवन मिशन, एक पेड़ माँ के नाम महावृक्षारोपण अभियान, चलो बनाबो हरियर छत्तीसगढ़, श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना, उन्नति के नए क्षितिज लिख रहे हैं विकास की नई दास्तां, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर के हितग्राही हो रहे लाभान्वित, जिले में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जरबेरा, ऑर्किड एवं रंगीन शिमला मिर्च की खेती से समृद्ध बन रहे किसान सहित विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)