शहीदी दिवस रविवार को मनाया जाएगा
नेशन अलर्ट/9770656789
रायपुर. गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस रविवार को मनाया जाएगा. हिंद की चादर की उपाधि से वर्णित गुरु तेगबहादुर का पुण्य स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें नमन किया है.
मुख्यमंत्री साय ने नमन करते हुए कहा कि सिख धर्म के नौवें गुरू तेगबहादुर जी मानवीय धर्म और वैचारिक स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले एक क्रांतिकारी युगपुरुष के रूप मे जाने जाते हैं. समस्त मानवता के लिए दिए गए उनके बलिदान के कारण उनको ‘हिंद की चादर’ कहा गया है.
साय ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. धर्म की रक्षा के लिए दिया गया उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा.
कैसे और क्यूं मिली उपाधि . . ?
श्री गुरु तेगबहादुर जी को ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है, क्योंकि आप जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया था. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपनी कलम से लिखा है :
तिलक जंझू राखा प्रभु ताका।
कीनो बडो कलू महि साका।
साधनि हेति इति जिनि करी।
सीसु दिया पर सी न उचरी।
धर्म हेतु साका जिनि किया।
सीसु दिया पर सिररु न दिया।
तथा प्रकट भए गुरु तेग बहादुर।
सगल स्रिस्ट पै ढापी चादर।
गुरु जी का प्रकाश श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के घर 1621 ई. को माता नानकी जी की कोख से हुआ. गुरु जी बचपन से ही वैराग्य की तस्वीर थे, परंतु करतारपुर साहिब में गुरु हरगोबिंद साहिब जी के साथ मुगलों की हुई लड़ाई में आपने अपनी तलवार के ऐसे जौहर दिखाए कि गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने खुश होकर आप जी का नाम त्याग मल्ल जी से बदलकर (गुरु) तेग बहादुर (साहिब जी) रख दिया.
गुरु हरगोबिंद साहिब जी के बाद आप जी के भतीजे गुरु हरिराय जी को गुरु गद्दी मिली. उनके बाद आप जी के पौत्र गुरु हरिकृष्ण जी सिखों के आठवें गुरु बने. गुरु हरिकृष्ण जी ने दिल्ली में ज्योति जोत समाने के अवसर पर अपने दादा तथा गद्दी के अगले वारिस के तौर पर बाबा बकाले का संकेत दिया था. इस कारण भाई मक्खन शाह लुबाणा ने गुरु जी को प्रकट किया था. इस तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु बने.
आप जी ने कई वर्ष तक बाबा बकाला नगर में घोर तपस्या की. आप जी की माता नानकी जी तथा पत्नी माता गुजरी भी आपके संग रहे. गुरु तेग बहादुर जी के घर एक पुत्र श्री गुरु गोबिंद राय (सिंह जी) का प्रकाश हुआ. गुरु जी ने आनंदपुर साहिब नामक नगर बसाया. वहीं पर औरंगजेब के जुल्मों के सताए हुए कुछ कश्मीरी ब्राह्मण पंडित कृपा राम जी के नेतृत्व में प्रार्थी बनकर उपस्थित हुए.
दरअसल, औरंगजेब हिंदुओं को मुसलमान बनने के लिए विवश कर रहा था. अपना धर्म बचाने के लिए कश्मीरी ब्राह्मण गुरु जी के पास आए. इनके निवेदन को स्वीकार करते हुए गुरु जी ने अपना बलिदान देने का निश्चय कर लिया.
यह बहुत ही विलक्ष्ण बात है कि गुरु जी अपने हत्यारे के पास स्वयं चलकर पहुंचे. गुरु जी के साथ गए भाई मतीदास जी को औरंगजेब के आदेश पर आरे से जिंदा चीर दिया गया. भाई सतीदास जी को कपास में जिंदा लपेटकर आग लगा दी गई. भाई दयाला जी को देग (वलटोही) में पानी डालकर उसमें उबाल दिया गया.
गुरु जी को भी करामात दिखाने को कहा गया, परंतु गुरु जी ने इंकार कर दिया. आखिर 1675 ई. में आप जी को चांदनी चौक में शहीद कर दिया गया. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने गुरु जी की शहीदी के बारे में इस तरह लिखा है . . .
‘‘ठीकर फोर दिलीस सिर, प्रभु पुर किआ पयान॥
तेग बहादर सी क्रिया करी न किनहूं आन॥
तेग बहादर के चलत भयो जगत को सोक॥
है है है सब जग भयो जय जय जय सुरलोक॥’’
आपने हिंद धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए. इसलिए आप जी को ‘हिंद की चादर’ कहा जाता है.