खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

सांकरा क्षेत्र 23 से जनपद सदस्य के लिए सुखदेव साहू ने जमा किया नामांकन

शेयर करें...

राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 सांकरा से सुखदेव साहू ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। सुखदेव साहू इस बार जनपद क्षेत्र से प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। सुखदेव ने शनिवार को अपना नामांकन नोहर साहू, ज्ञानेश मानकर सहित अपने समर्थकों की उपस्थिति में दाखिल किया। सुखदेव सांकरा जनपद क्षेत्र के ग्राम सोमनी, ग्राम ईरा, सांकरा और धीरी चारों गांव के लोगों की पसंद बनकर से प्रबल दावेदार के रूप सामने आए है। क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लेकर सुखदेव साहू ने शनिवार को अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। सुखदेव वर्तमान में सोमनी ग्राम इकाई साहू समाज के सचिव पद पर है। पूर्व में सुखदेव शाला विकास समिति के सदस्य भी रह चुके है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)