प्राकृतिक आपदा में घर जलकर खाक, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने पहुंचाई सहायता

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले के अछोली गांव में एक परिवार का घर प्राकृतिक आपदा के कारण आग की चपेट में आ गया, जिससे पूरा घर जलकर खाक हो गया। इस आपदा में परिवार को भारी नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन, राजनांदगांव के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की।
फाउंडेशन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री, जीवन जीने की काम आने वाली वस्तु की सहायता और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान आयोजित सहायता कार्यक्रम में प्रदेश महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत कौर, राजनांदगांव महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, राजनांदगांव पुरुष जिला अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, राजनांदगांव महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका साहू, महासचिव श्रीमती रितु रायजादा, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव, महिला सचिव विनोदिनी मारकंडे, रमेश श्रीवास्तव, डा. तरूण रामटेके उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारियों ने प्रभावित परिवार को भरोसा दिलाया कि हरसंभव सहायता जारी रहेगी। इस घटना के बाद प्रशासन से भी प्रभावित परिवार की मदद के लिए अपील की गई है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मानवीय कार्य की सराहना की।